Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will gift second AIIMS to Bihar will lay the foundation stone of Darbhanga AIIMS on Wednesday know the Program

बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देंगे पीएम मोदी, बुधवार को दरभंगा AIIMS का शिलान्यास, जानें पूरा प्रोग्राम

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से दरभंगा के लिए सुबह 8.25 बजे रवाना होंगे। वे सुबह 10.05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से 10.40 बजे शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे। वे 10.45 से 11.45 तक वहां कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Nov 2024 07:38 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा के शोभन में देश के 23वें और बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। 188 एकड़ जमीन पर 1700 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है। केंद्र की ओर से एम्स निर्माण की जिम्मेदारी एचएससीसी (इंडिया) को दी गई है। दरभंगा में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्माण स्थल पर छह हेलीपैड बनाए गए हैं। जमीन का समतलीकरण कर वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।

एम्स के शिलान्यास को लेकर लोगों में उत्साह है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से दरभंगा के लिए सुबह 8.25 बजे रवाना होंगे। वे सुबह 10.05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से 10.40 बजे शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे। वे 10.45 से 11.45 तक वहां कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एम्स के साथ प्रधानमंत्री कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि एम्स निर्माण पर 1700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एम्स का शिलान्यास ही नहीं नई रेल लाइन का उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एम्स निर्माण स्थल और आसपास में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। एसपीजी के अधिकारी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है। एम्स निर्माण स्थल के अलावा दरभंगा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दरभंगा जंक्शन और बस स्टैंड आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होटल और रेस्टोरेंट में तलाशी ली जा रही है।

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें