Hindi Newsबिहार न्यूज़There is a wave of pro incumbency in Bihar Nitish thinks 5 years ahead Sanjay Jha said in JDU meeting

बिहार में प्रो-इनकंबेंसी की लहर, नीतीश 5 साल आगे की सोचते हैं; जदयू बैठक में बोले संजय झा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राज्यभर में प्रो-इनकंबेंसी की लहर है, जिसका प्रमाण गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है। ये बात जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने जेडीयू की बैठक में कही।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में प्रो-इनकंबेंसी की लहर, नीतीश 5 साल आगे की सोचते हैं; जदयू बैठक में बोले संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राज्यभर में प्रो-इनकंबेंसी की लहर है, जिसका प्रमाण गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है। वो शनिवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता वह हैं जो सदैव पांच वर्ष आगे की सोचते हैं, जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, बॉर्डर वाले इलाकों को लेकर खास निर्देश
ये भी पढ़ें:बिहार से केंद्र सरकार ने ली प्रेरणा, बेगूसराय में नीतीश बोले- याद रखिएगा यह बात
ये भी पढ़ें:नीतीश ने औरतों के लिए की थी शराबबंदी, माफियाओं ने उनको ही शराब तस्कर बना लिया
ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा सख्त, CM की हाई लेवल बैठक, छुट्टियां रद्द

उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रियता को समय की मांग बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यमों की भूमिका आज अत्यंत निर्णायक हो चुकी है। हमें हर प्लेटफॉर्म पर अपनी नीतियों को मजबूती से रखना है।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है। यह समय है जब हम सबको एकजुट होकर, दिन-रात मेहनत करते हुए पूरी ताक़त झोंकनी होगी। ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें