RJD में अपराधियों का जमावड़ा, एक-एक का एनकाउंटर हो; बोले- मंत्री नीरज बबलू
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं। आरजेडी के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे। बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए। सारे अपराधी राजद से जुड़े हैं इसलिए वे लोग खुद परेशान हैं।
बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार हमला बोलने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने निशाना साधा है। उन्होने कहा कि आरजेडी में अपराधियों का जमावड़ा है, सवाल वो नहीं कौन उठाएंगे? सारा अपराधी आरजेडी से जुड़ा हुआ है। एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए। बबलू के इस बयान के बाद से बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है।
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं। आरजेडी के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे। बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए। सारे अपराधी राजद से जुड़े हैं इसलिए वे लोग खुद परेशान हैं। नीरज बबलू ने कहा कि लालू यादव सिमटते जा रहे हैं। उनका जनाधार खत्म होता जा रहा है। 2025 में इनका सफाया तय है।
आपको बता दें बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर है। कभी क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं, तो कभी आपराधिक घटनाओं की पूरी फेहरिस्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताते है। बिहार में अपराध की घटनाओं को रोकने में नीतीश सरकार को फेल बताते आए हैं। जिस पर अब नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू हमलावर है। उन्होने राजद से ही अपराधियों का नाता बता डाला है।