Hindi Newsबिहार न्यूज़There is a gathering of criminals in RJD each one of them should be encountered said Minister Neeraj Bablu

RJD में अपराधियों का जमावड़ा, एक-एक का एनकाउंटर हो; बोले- मंत्री नीरज बबलू

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं। आरजेडी के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे। बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए। सारे अपराधी राजद से जुड़े हैं इसलिए वे लोग खुद परेशान हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार हमला बोलने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने निशाना साधा है। उन्होने कहा कि आरजेडी में अपराधियों का जमावड़ा है, सवाल वो नहीं कौन उठाएंगे? सारा अपराधी आरजेडी से जुड़ा हुआ है। एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए। बबलू के इस बयान के बाद से बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है।

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं। आरजेडी के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे। बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए। सारे अपराधी राजद से जुड़े हैं इसलिए वे लोग खुद परेशान हैं। नीरज बबलू ने कहा कि लालू यादव सिमटते जा रहे हैं। उनका जनाधार खत्म होता जा रहा है। 2025 में इनका सफाया तय है।

ये भी पढ़ें:प्रगति नहीं, दुर्गति यात्रा है; गंभीर मसलों पर चुप क्यों नीतीश ? बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:थके हुए मुख्यमंत्री, पेपर लीक और करप्शन; कार्टून शेयर कर नीतीश पर तेजस्वी का तंज

आपको बता दें बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर है। कभी क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं, तो कभी आपराधिक घटनाओं की पूरी फेहरिस्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताते है। बिहार में अपराध की घटनाओं को रोकने में नीतीश सरकार को फेल बताते आए हैं। जिस पर अब नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू हमलावर है। उन्होने राजद से ही अपराधियों का नाता बता डाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें