Hindi Newsबिहार न्यूज़The fierce form of Gandak Kosi in Bihar Flood water spreading rapidly alert issued in 20 districts

बिहार में गंडक-कोसी का रौद्र रूप; तेजी से फैल रह बाढ़ का पानी, 20 जिलों में अलर्ट जारी

नेपाल में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते गंडक और कोसी समेत बिहार की कई नदियां उफान पर हैं। तेजी से बाढ़ का पानी कई जिलों में फैल रहा है। सैकड़ों गांव में बाढ़ में डूबे हैं। आपदा को देखते हुए 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

नेपाल में बीते 72 घंटे से हो रही बारिश के बाद बिहार में कोसी और गंडक उफान पर हैं। शनिवार की देर शाम तक कोसी नदी का पानी सुपौल और सहरसा तथा गंडक का पानी पश्चिम चंपारण के कई इलाकों में प्रवेश कर गया है। उधर, कमला, गंडक, बूढ़ी गंडक, सिकरहना, बागमती समेत कई अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर निचले इलाकों में घुस गया है। बिहार में गंगा समेत आठ नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते राज्य के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

संभावित आपदा को देखते हुए जल संसाध विभाग ने 20 जिलों के जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। इनमें पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भारी बारिश और फ्लैश फ्लड से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नेपाल और बिहार के व्यापक क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए आम लोग सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें:नेपाल के पानी से उफनाई कोसी, गंडक ने उड़ाई नींद; पटना में वॉर रूम, बांध पर रतजगा

शनिवार की रात 10 बजे तक कोसी के वीरपुर बराज से 6.01 लाख क्यूसेक और गंडक में वाल्मीकिनगर बराज से  5.62 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है।कोसी और गंडक नदियों का डिस्चार्ज महज 24 घंटे में पांच गुना हो गया है। सुपौल जिले के पांच प्रखंड की 27 पंचायतों के सौ गांवों और सहरसा जिले की 22 पंचायतों में कोसी का पानी फैल चुका है।

कोसी के अलावा सहायक नदियां भी लगातार बारिश की वजह से उफान पर है। अररिया, किशनगंज पूर्णिया व कटिहार में बकरा, महानंदा, परमान के साथ कनकई नदी में पानी बढ़ गया। कोसी तटबंध के अंदर स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिये गये हैं। उधर, बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में उफान आ गया है।

निचले इलाके में पानी घुस जाने से 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। गंडक का पानी वाल्मीकनगर के हवाई अड्डा परिसर, चकदहवा, झंडू टोला, रोहुआ टोला सहित आधा दर्जन गांवों में घुस गया है। झंडुवा टोला एसएसबी कैंप व स्कूल में भी पानी घुस गया है। कैंप में आने-जाने के लिए एसएसबी नाव का इस्तेमाल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें