आवारा कुत्तों का आतंक, समस्तीपुर में मां के सामने बेटे को घसीट ले गए; दो की हो चुकी है मौत
कुत्ते बच्चे को घसीटकर मक्का के खेत में ले जाने लगे। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां पीछे लौटी। इसी बीच वहां काम कर रहे किसानों के शोर मचाने पर उसकी जान बचायी जा सकी।

बिहार के समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। जिले के विभूतिपुर प्रखंड की भरपुरा पटपारा पंचायत के वार्ड 13 में आवारा कुत्तों के झुंड ने चार साल के बच्चे अनीश कुमार पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अनीश को लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। कुत्ते के हमले में दो बच्चों की मौत हो चुकी है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम बच्चा मां के साथ घर से निकला था। मां के आगे बढ़ जाने पर कुत्तों ने घर के सामने ही अनीश को घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। कुत्ते उसे घसीटकर मक्का के खेत में ले जाने लगे। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां पीछे लौटी। इसी बीच वहां काम कर रहे किसानों के शोर मचाने पर उसकी जान बचायी जा सकी। कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंचकर जख्मी कर दिया है। समस्तीपुर सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है।
अनीश गांव के संजीत कुमार सिंह का पुत्र है। कुत्तों के हमले में उसकी जान बाल-बाल बची। ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार महीने में कुत्तों के हमले में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि संजीत बाहर रहकर काम करते हैं। ग्रामीणों के सहयोग से मां रिकू देवी ने बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर देखकर समस्तीपुर रेफर कर दिया। घटना से छोटे छोटे बच्चों के माता पिता काफी डरे हुए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
राज्य के अन्य जिलों में भी आवारा कुत्तों का दहशत कायम है। पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर में भी कुत्तों के काटने की काफी घटनाएं हुईं। नगर निगम की ओर से इन कुत्तों पर नियंत्रण के लिए अभियान भी चलाया गया लेकिन वह बेअसर रहा।