Hindi Newsबिहार न्यूज़Ten thousand kilometers of roads and 176 bridges CM Nitishs gift of Rs 8858 crore to Bihar

दस हजार किलोमीटर सड़क और 176 पुल, सीएम नीतीश की बिहार को 8858 करोड़ की सौगात

नीतीश कुमार बिहार की ग्रामीण जनता को बड़ी सौगात देने जा रहा हैं। इसमें ग्रामीण सड़कें और पुल शामिल हैं। शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के 8858 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारम्भ मुख्यमंत्री के हाथो होने जा रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:35 AM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की ग्रामीण जनता को बड़ी सौगात देने जा रहा हैं। इसमें ग्रामीण सड़कें और पुल शामिल हैं। शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के 8858 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारम्भ मुख्यमंत्री के हाथो होने जा रहा है। इसके तहत 2974 किलोमीटर लंबे 1773 ग्रामीण पथों के साथ 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसपर 2348 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस सौगात के मिल जाने के बाद राज्य के ग्रामीण इलाकों में आवागमन, व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावे मुख्यमंत्री नीती कुमार 7493 किलोमीटर लंबे 4250 ग्रामीण पथों और 140 पुलों का कार्य आरंभ करेंगे। इस पर 6510 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री 22 नवंबर को 8858.28 करोड़ की लागत से 6199 योजनाओं का कार्यारम्भ और उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक और अन्य प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें:गया में NHAI प्रोजेक्ट, नवादा में ROB और सड़कों का शिलान्यास;बिहार दौरे पर गडकरी

दरअसल, राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से अधिकतम पांच घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को आश्वासन दिया है। अपने भाषण में सीएम बार बार इस संकल्प की चर्चा करते रहते हैं। सीएम के संकल्प को पूरा करने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग युद्धस्तर पर कार्ययोजना बना रहा है। यह इसी दिशा में बनी योजना का हिस्सा है।

बिहार में इन दिनों बड़े पैमाने पर शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। गांवों के शहरों से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इसके साथ राज्य के सभी जिलों से पांच घंटे में पटना पहुंचने की योजना भी सरकार की प्राथमिकता शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें