बोधगया में NHAI प्रोजेक्ट, नवादा में आरओबी और सड़कों का शिलान्यास; नितिन गडकरी बिहार को देंगे सौगात
नितिन गडकरी एनएच 83 पर गया जिले में हुए 19 किलोमीटर और जहानाबाद में सात किमी निर्माण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नवादा के वारसलीगंज में आरओबी और नवादा के एनएच-20 पर बख्तियारपुर-रजौली के 51 किमी सड़क का लोकार्पण भी होगा।
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को गया में रहेंगे। गडकरी बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित 22 वें बिहार आर्थिक परिषद सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का आयोजन मगध विश्वविद्यालय और भारतीय आर्थिक परिषद संयुक्त रूप से कर रहा है। इस कार्यक्रम में सूबे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहेंगे। वहीं नितिन गडकरी बोधगया में एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बोधगया दोमुहान पर इसके लिए पंडाल बनाया गया है।
गडकरी एनएच 83 पर गया जिले में हुए 19 किलोमीटर और जहानाबाद में सात किमी निर्माण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नवादा के वारसलीगंज में आरओबी और नवादा के एनएच-20 पर बख्तियारपुर-रजौली के 51 किमी सड़क का लोकार्पण भी होगा। नवादा के बख्तियारपुर रजौली के सात किलोमीटर का शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक गडकरी विशेष विमान से नागपुर से सीधे गया एयरपोर्ट उतरेंगे।
यहां से पहले बिहार आर्थिक परिषद के सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे एनएचएआई के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर गडकरी सभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर में महाबोधि मंदिर का भ्रमण करेंगे। शाम में विष्णुपद मंदिर में पूजा का कार्यक्रम निर्धारित है। गुरुवार की शाम ही गडकरी गया एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी नितिन गडकरी के गया आगमन को लेकर प्रेस कांन्फेंस किया।
जिलाधिकारी ने लिया तैयारी का जायजा
केन्द्रीय मंत्री के गया आगमन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने एनएचएआई के कार्यक्रम के लिए बनाए गए पंडाल का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने डी-एरिया के साथ-साथ स्टेज की मजबूती जांचने को कहा। पंडाल के पास दो हजार लोगों के एकत्रित होने की व्यवस्था है। डीएम ने यहां पार्किंग स्थल और आमजनों के पंडाल में पहुंचने का रास्ता देखा।