Hindi Newsबिहार न्यूज़ten laborers going from Delhi to East Champaran on Chhath crushed by a car 2 died

दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे 10 मजदूरों को कार ने रौंदा, 2 की मौत; छठ पर जा रहे थे घर

महम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने के गोपालपुर गांव के समीप एक कार ने डीसीएम ट्रक के पीछे खड़े मजदूरों को रौंदते हुए जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना में दो लोगों की मौत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान हो गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 4 Nov 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के गोपालगंज मे भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के समीप एनएच 27 पर एक कार से कुचल कर छठ महापर्व में घर जा रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में आठ मजदूर जख्मी हो गए। मृतकों में पूर्वी चंपारण के देवीलाल का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार व शैलेश सहनी का पुत्र विरंजन कुमार शामिल हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण के ही बबलू कुमार, संजय दास, दीपक राय, सरोज कुमार, मंटू कुमार, विद्या कुमार, सुदर्शन राम व राजीव राय घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। घटना रविवार सुबह की है।

घटनास्थल के बगल के पेट्रोल पंप संचालक चंदन पाण्डेय ने बताया कि सभी मजदूर ट्रक से दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे थे। सीएनजी संचालित ट्रक का ईंधन खत्म होने के बाद मजदूर उसे धक्का देकर पेट्रोल पंप पर ले जा रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश से सीतामढ़ी जा कार ने मजदूरों को रौंद दिया। सभी मजदूर छठ पर्व मनाने के लिए अपने अपने घर जा रहे थे। इस दुर्घटना में कार का बैलून खुलने से उसपर सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे। कार का बैलून खुलने से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। कार सीतामढ़ी जा रही थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में सुबह-सुबह मिली छात्रा की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका

महम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने के गोपालपुर गांव के समीप एक कार ने डीसीएम ट्रक के पीछे खड़े मजदूरों को रौंदते हुए जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना में दो लोगों की मौत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान हो गई। नौ जख्मी लोगों का इलाज मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चल रहा है। ट्रक और कार को जब्त करते हुए दोनों चालक को गिरफ्तार किया गया है।बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

रंजीत की हादसे में मौत से मची चीख-पुकार

पूर्वी चंपारण के बिजधारी थाना क्षेत्र के सुंदरापुर मलाही टोला निवासी रंजीत कुमार 19 वर्ष की मौत गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कार की ठोकर लगने से रविवार की अहले सुबह हो गई। शव उसके घर पहुंचते ही चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

देवीलाल राय का पुत्र रंजीत कुमार की मौत से पूरे गांव में मातम फैला हुआ है। बताया जाता है कि रंजीत कुमार दिल्ली से ट्रक से अपने घर आ रहा था।ट्रक का सीएनजी महमदपुर में खत्म हो गया। ट्रक को धक्का देकर बीच रास्ते से किनारे लगाने के लिए ट्रक में सवार चार लोग धक्का देने लगे। इसी क्रम में पीछे से आ रही अर्टिगा कार ने धक्का मार दिया। जिससे रंजीत कुमार की मौत हो गई।रंजीत दिल्ली में रहकर कमाई करता था। जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था।

रंजीत दो भाई था। छोटा भाई घर पर रहकर पढ़ाई करता है। उसके पिता दिल्ली में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। एक साल पहले ही वह दिल्ली में नौकरी करने गया था। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। शव का गोपालगंज में ही पोस्टमार्टम कराया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें