Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi Yadav RJD attack on UP CM yogi for his statement said bihar is Buddha Land

'बंटेंगे तो कटेंगे', यूपी CM योगी के बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- बिहार भगवान बुद्ध की धरती है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम योगी पर बड़ा हमला किया है। उनके 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का काम जहर उगलना और नफर फैलाना ही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Nov 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम योगी पर बड़ा हमला किया है। उनके 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का काम जहर उगलना और नफर फैलाना ही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि इन लोगों के मुंह से कभी पढ़ाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य की बात नहीं निकल सकती है।

रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सुनने में ही नफरत भरा लगता है। इनके मुंह से कभी पढ़ाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य की बात नहीं हो सकती है। नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी की बात नहीं हो सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि इनका काम केवल जहर उगलना है। वो जहर उगलते रहें, हम जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दे को उठाएंगे। लोग समझ चुके हैं कि बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा है। नफरत फैलाने का काम कौन लोग करते हैं। बिहार की जनता जागरूक है ऐसे नारों पर लोग विश्वास नहीं करते हैं। बिहार अमन चैन शांति का प्रदेश है, ये बुद्ध की धरती रही है यहां ये सब चलने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:मुसलमानों की बढ़ती आबादी से सनातन खतरे में, हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे : गिरिराज

तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं की ऐसी टिप्पणियों को लेकर कहा कि इसका असर चुनाव में दिखेगा। जनता समझती है कि किसकी क्या नीयत है। बिहार की चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया। कहा कि बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा होगा। 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत पर तेजस्वी यादव ने पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि चारों स्थान पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं। सरकार से जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है। तेजस्वी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार से निकलने के पहले कहा कि सभी सीटों पर महागठबंधन के लिए माहौल है। बीजेपी वाले नफरत की बोली बोलकर अपनी सच्चाई उजागर कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें