Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav taunts Nitish Kumar only one who saved world everything ruined earlier

पहले सब बर्बाद था, संसार को बचाने वाले नीतीश कुमार ही हैं; तेजस्वी यादव का सीएम पर तंज

तेजस्वी यादव ने अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद थके हुए हैं और रिटायर्ड अफसरों से सरकार चला रहे हैं। वे हाइजैक हो चुके हैं और उनमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सबकुछ बर्बाद था, नीतीश कुमार ने ही संसार को बचाया। पहले किसी के पास पहनने के लिए कपड़ा नहीं था, नीतीश ने उन्हें कपड़ा दिया। पहले किसी की शक्ल अच्छी नहीं थी, नीतीश ने उन्हें अच्छी शक्ल दी। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश की इस तरह की भाषा से पता चलता है कि वे किस अवस्था से गुजर रहे हैं। वे कहते हैं सबकुछ उन्होंने ही किया है, उनसे पहले कुछ नहीं हुआ था, यह बकवास है।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश उतना ही बोलते हैं, जितना उनसे बुलवाया जाता है और जितनी उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश कुमार टायर्ड यानी थके हुए हैं और वे रिटायर्ड अफसरों से सरकार चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:प्रोड्यूसर, एक्टर, वैनिटी वैन है, फिल्म देखिए; PK के जेल जाने पर तेजस्वी का तंज

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहे हैं। वे पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अपराधियों के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं। अपराध बढ़ रहे हैं, यह सच्चाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें