Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav taunts Narendra Modi Nitish Kumar Engineer CM touches fourth failed PM feet

'इंजीनियर सीएम चौथी फेल प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं', तेजस्वी यादव का मोदी और नीतीश पर तंज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की, वे हिमालय चले गए थे और पढ़ाई बीच में छोड़ दी। पीएम चौथी फेल हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 08:05 AM
share Share

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर करारा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को चौथी फेल करार दिया है। साथ ही सीएम नीतीश को लपेटे में लेते हुए उन्होंने कहा कि इंजीनियर मुख्यमंत्री एक चौथी फेल प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं। तेजस्वी के इस बयान से सियासी घमासान छिड़ सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव मंगलवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे। देर शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े लिखे हैं, नहीं पता है। वे चौथी फेल हैं। उन्होंने स्कूलिंग भी पूरी नहीं की और हिमालय में चले गए थे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। बहुत पढ़े लिखे हैं और वे चौथी फेल पीएम के पैर छूते हैं।

ये भी पढ़े:नीतीश से श्रेय पर सीधे लड़ेंगे तेजस्वी; 9 समर्पण गिना RJD बोली- बिहार जानता है

बता दें कि तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जहां खुद उनकी शिक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अक्सर अपने भाषणों में तेजस्वी को नौंवी फेल बताकर उनपर निशाना साधते हैं। हालांकि, तेजस्वी उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बी टीम करार देते हुए उनसे पल्ला झाड़ लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें