Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav shares photos and said we will win after Mohammad Shahabuddin son osama join rjd

शहाबुद्दीन की बीवी-बेटे के RJD में शामिल होने पर जोश में तेजस्वी, कर दिया जीत का दावा

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है। हिना शहाब और ओसामा के राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव जोश में नजर आए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है। हिना शहाब और ओसामा के राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव जोश में नजर आए। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया और जीत का दावा किया। तेजस्वी यादव ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'जीत रहे हैं हम...जीत रहा है बिहार।'

तेजस्वी यादव ने एक्स पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें नजर आ रहा है कि हिना शहाब और ओसामा राजद की सदस्यता लेते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर तेजस्वी यादव के अलावा खुद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। राजद सुप्रीमो ने ही हिना और ओसामा को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। एक तस्वीर में तेजस्वी यादव ओसामा को हरी टोपी पहनाते नजर आ रहे हैं।

शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने के समय राबड़ी देवी, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद संजय यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे दिग्गज नेता भी वहां मौजूद थे। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब का परिवार कभी भी हमसे दूर नहीं था और अब यह परिवार हम लोगों के और भी करीब आ गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हिना शहाब और ओसामा शहाब के आने से राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके आने से सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को भी मजबूती मिलेगी। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार नफरत फैलाने का काम करती है और इससे समाज में अमन-शांति कमजोर हो रहा है। इन सभी चीजों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर पूरी मजबूती और संकल्पों के साथ खड़े रहना होगा।

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के पार्टी में शामिल होने के बाद सीवान के इलाकों में आरजेडी को मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि हिना शहाब और ओसामा के राजद में शामिल होने के बाद आरजेडी छपरा, सीवान और गोपालगंज में मुस्लिम वोटों के बिखराव को रोक सकती है। इससे राजद को मुस्लिम वोटों का फायदा मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले यह भी चर्चा थी कि हिना शहाब राजद से नाराज थीं। उन्होंने सीवान से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उनकी हार हुई थी। हिना और ओसामा के राजद में शामिल होने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें