BJP नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे, तेजस्वी यादव ने क्राइम वीडियो शेयर कर किया दावा
इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘देखिए- खुलेआम कैसे बीजेपी नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे है। गाली-गलौज के साथ मार-पीट कर रहे है। रंगदारी नहीं तो धंधा बंद।’
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य में अपराध के मुद्दे पर मुखर होकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने एक्स हैंडल पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखते हैं। अब एक बार फिर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है और नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि बीजेपी के नेता एक दुकान में घुस रंगदारी मांगी और मारपीट की। इतना ही नहीं तेजस्वी ने इस वीडियो को शेयर कर यह भी दावा किया है कि बीजेपी नेता ने वहां पिस्तौर तान दी थी। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'देखिए- खुलेआम कैसे बीजेपी नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे है। गाली-गलौज के साथ मार-पीट कर रहे है। रंगदारी नहीं तो धंधा बंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की यही कार्य संस्कृति है। जो जितना बड़ा गुंडा, बलात्कारी, अपराधी और रंगबाज़ वो उतना ही बड़ा नेता बनने की ओर अग्रसर। यही इनका मंगलराज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस और असहाय बन चुके है। अपराधी तांडव कर रहे है। क्या यह सत्ता संरक्षित, संपोषित और प्रायोजित गुंडागर्दी नहीं है?'
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो 16 सितंबर की रात है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वीडियो में पिस्तौल तानने वाला शख्स मुजफ्फरपुर नगर निगम के एक वार्ड पार्षद हैं। कहा जा रहा है कि जिले के वार्ड नंबर-10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ हार्डवेयर की दुकान पर गाली-गलौज की है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कहा जा रहा है कि इस मामले में FIR भी दर्ज करवाई गई है।