Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav sent legal notice of defamation to JDU MLC Neeraj Kumar know what is the matter

तेजस्वी यादव ने जेडीयू MLC नीरज कुमार को भेजा 12 करोड़ के मानहानि का नोटिस, जानें मामला

जदयू एमएलसी नीरज कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल नीरज कुमार ने तेजस्वी पर सैलरी घोटाले क आरोप लगाया था। कहा था कि जब वो नेता प्रतिपक्ष रहते हैं, तो आमदनी कम हो जाती है, और जब सिर्फ विधायक रहते हैं, तो कमाई बढ़ जाती है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 Oct 2024 07:19 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सैलरी घोटाला का आरोप लगाए जाने को लेकर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार को लीगल नोटिस भेजा है। शनिवार को उन्होंने अपने कानूनी सलाहकार के माध्यम से यह नोटिस भेजा। आठ पेज के इस लीगल नोटिस में नेता प्रतिपक्ष ने नीरज कुमार के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने मानहानि किए जाने पर 12 करोड़ 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति के तौर पर 10 दिनों के अंदर मांगा है, अन्यथा नीरज कुमार के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दाखिल कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लीगल नोटिस में न केवल तेजस्वी प्रसाद यादव बल्कि उनके पिता लालू प्रसाद के खिलाफ भी गलतबयानी करने का आरोप लगाया गया है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे, कि तेजश्वी यादव के पिता लालू यादव ने चारा घोटाला किया और वो सैलरी घोटाला कर रहे हैं। आमदनी अठन्नी है, और खर्चा रुपया है। तेजस्वी यादव के 2015 विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र का हवाला देते हुए नीरज कुमार ने कहा था कि उनकी सालाना कमाई 5 लाख 8 हजार 19 रुपए है। हलफनामे में अलग-अलग लोगों को 1 करोड़ से ज्यादा ऋण देने की भी बात थी।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी पर आय घोटाला का आरोप, जेडीयू ने चुनाव आयोग से कहा- छीन लीजिए विधायिकी

वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी वार्षिक आय घटकर 1 लाख 41 हजार हो गई। जिसका मतलब ये कि तेजस्वी 11 हजार 812 रुपया 50 पैसा प्रति महीने कमाते हैं। जबकि एक विधायक का हर माह बेसिक वेतन ही 40 हजार होता है। नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे में सवाल ये कि 11 हजार रुपया प्रति माह कमाने वाला व्यक्ति चार्टर प्लेन में अपनी जन्मदिन की पॉर्टी कैसे मना सकता है? साथ ही वह हमेशा विदेश भी कैसे घूम लेता है? यह फार्मूला बिहार के लोगों को भी तेजस्वी यादव को बताना चाहिए।

ये भी पढ़ें:89 लाख कमाई तो 4 करोड़ का कर्ज कैसे बांटे; तेजस्वी यादव पर जेडीयू का बड़ा हमला

जदयू एमएलसी ने कहा कि जब तेजस्वी विधायक बनकर नेता प्रतिपक्ष रहते हैं, तो आमदनी कम हो जाती है। और जब वो सिर्फ विधायक रहते हैं, तो कमाई बढ़ जाती है। दस्तावेज दिखाते हुए तेजस्वी से जवाब भी मांगा था,और चुनौती दी थी कि अगर मेरे यह आंकड़े गलत हैं, तो तेजस्वी मुझ पर केस कर दें। फिलहाल आरजेडी ने जेडीयू के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। और अब तेजस्वी ने नीरज कुमार को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें