महागठबंधन सरकार आई तो सीमांचल विकास प्राधिकरण बनाएंगे; तेजस्वी यादव का ऐलान
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किशनगंज में गुरुवार को कहा कि सीमांचल के विकास के लिए उनका रोडमैप तैयार है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो इसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल का रोडमैप तैयार है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो इस क्षेत्र के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीमांचल विकास प्राधिकरण) का गठन करेंगे। ताकि सीमांचल के सभी जिलों का समुचित विकास हो सके और यहां से निर्धनता, बदहाली, बाढ़, बेरोजगारी सहित सभी समस्याएं दूर हो सकें। उन्होंने कहा कि सीमांचल में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बड़ा मुद्दा है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं के संवाद के क्रम में किशनगंज पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज में एएमयू का मामला भी अब तक लटका हुआ है। महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही हैं। स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे से लोग परेशान हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि अपनी यात्रा में वे आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद के साथ ही जनता की समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं। उनके फीडबैक के आधार पर ही माई-बहिन मान योजना बनाई गई है। सरकार बनने के एक माह के अंदर इस योजना को लागू किया जाएगा और इसके तहत मां-बहनों को 2500 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी।
बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल इलाके पर आरजेडी समेत अन्य सभी दलों का खास फोकस है। 2020 के चुनाव में सीमांचल के चार जिलों (अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया) की 24 विधानसभा सीटों में से आरजेडी को महज एक सीट पर जीत मिल पाई थी।