Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav samvad yatra in muzaffarpur

प्रखंड अध्यक्षों से मुलाकात और जनता के मूड पर बात, मुजफ्फरपुर में तेजस्वी की संवाद यात्रा

बताया जाता है कि तेजस्वी यादव इन दो दिनों में मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्षों से सीधे संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव, पार्टी और जनता के मूड को लेकर उनसे सीधे तौर पर जानेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Sep 2024 12:47 AM
share Share

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष रविवार की देर शाम मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां जिलाध्यक्ष के अलावा मुजफ्फरपुर के सभी राजद विधायक, वरीय कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। नेताओं ने उन्हें संवाद से संबंधित तैयारी की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बताया जाता है कि तेजस्वी यादव इन दो दिनों में मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्षों से सीधे संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव, पार्टी और जनता के मूड को लेकर उनसे सीधे तौर पर जानेंगे। सोमवार को मीनापुर, औराई, कुढ़नी, सकरा, गायघाट, बोचहां और मंगलवार को मुजफ्फरपुर नगर, पारू, साहेबगंज, कांटी और बरुराज के तमाम प्रखंड अध्यक्षों, संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारियों से मिलेंगे।

गायघाट में तेजस्वी यादव का किया स्वागत

केवटसा स्थित एक होटल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का युवा नेता आदर्श कुमार सिंह उर्फ राजा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तेजस्वी यादव शनिवार को दरभंगा से एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने देउरा बंधौली गये थे। मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राजद नेता रामबाबू सिंह यादव, पंसस दिनेश राय, देवन सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र यादव, विवेक यादव व राजू कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख