Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav repeats RJD election manifesto promise to give 200 units free electricity

सरकार बनी तो बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, तेजस्वी यादव ने वादा दोहराया, स्मार्ट मीटर पर बरसे

  • राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में आरजेडी के चुनाव घोषणापत्र में शामिल 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा दोहराया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 11 Sep 2024 04:22 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा दोहराया है। आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के समय परिवर्तन पत्र के नाम से जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें 200 यूनिट फ्री बिजली का भी वादा शामिल था। समस्तीपुर में कार्यकर्ता आभार यात्रा पूरा करने के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है। तेजस्वी ने बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर का मसला भी उठाया है जिसको लेकर राज्य में कई जगह से विरोध और प्रदर्शन की खबरें आती रहती हैं।

तेजस्वी ने समस्तीपुर में पत्रकारों से कहा कि पूरे बिहार में वो जहां भी जा रहे हैं, वहां लोग महंगी बिजली के बिल से परेशान हैं। खास तौर पर जो प्रीपेड मीटर है, उससे लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा महंगी बिजली देश में बिहार में मिलती है। उन्होंने कहा कि हमलोग नया बिहार बनाना चाहते हैं और नए सोच के साथ बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं। तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र के वादे को दोहराते हुए कहा कि हम लोगों की सरकार बनेगी तो बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में उपलब्ध कराएंगे। तेजस्वी ने बिजली बिल में गड़बड़ी का सवाल भी उठाया।

कार्यकर्ता आभार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव का विदेश दौरा, नवरात्र से पहले सपरिवार दुबई जाएंगे

तेजस्वी यादव आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा पर 10 सितंबर को समस्तीपुर पहुंचे थे। यहां दो दिन तक उन्होंने पांच-पांच विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग दिन मुलाकात और बात की। तेजस्वी अब अगले दो दिन दरभंगा, उसके बाद दो दिन मधुबनी और फिर आखिर में दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे। हर जगह दोनों दिन के कार्यक्रम में विधानसभा सीटों के हिसाब से कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम तय है। 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर में इस यात्रा का पहला चरण पूरा होगा। इसके बाद तेजस्वी के सपरिवार दुबई जाने की चर्चा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें