Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav is in dream said lalan singh

ख्याली पुलाव पका रहे, उनकी जन्म-कुंडली में…;ललन का तेजस्वी यादव पर हमला

ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं ऐसे कुछ होने वाला नहीं है। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ केंद्र में और बिहार में सरकार चल रही है। तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 Aug 2024 12:11 PM
share Share

अभी हाल ही में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि यदि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के साथ रहते तो बीजेपी हवा में उड़ जाती है। अब जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं ऐसे कुछ होने वाला नहीं है। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ केंद्र में और बिहार में सरकार चल रही है। तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा। ललन सिंह ने आगे यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है।

दरअसल हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के दफ्तर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई थी। उस बैठक में तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ रहते तो भारतीय जनता पार्टी हवा में उड़ जाती है ना तो बिहार में भाजपा मजबूत होती और ना ही देश में। ललन सिंह ने तेजस्वी के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है चुनाव से पहले तेजस्वी यादव जनता का मन टटोलने जनता के बीच जाने वाले हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में हर दिन विभिन्न प्रकोष्ठ की हो रही है। रविवार को भी प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बैठक चल रही थी। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में जबतक आरजेडी की सरकार रही बीजेपी आरएसएस सबसे कमजोर पार्टी रही। 

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो बीजेपी और आरएसएस मजबूत हुआ। आरएसएस वालों की हिम्मत नहीं होती थी कि बिहार में आ जाएं और दंगा-फसाद कराने की कोशिश करे। वही तेजस्वी यादव चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा चुनाव से पहले ऐसे ऐसे आइडिया लेकर आया जा रहा है पार्टी कार्यकर्ताओं को पैसे के दम पर खरीदा जा रहा है। पैसे पर राजनीति शुरू की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें