तेजस्वी यादव ने नीतीश के दौरे को अलविदा यात्रा बताया, कहा- बीजेपी 2025 में उन्हें सीएम नहीं बनाएगी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को 'अलविदा यात्रा' बताया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव में जेडीयू को पिछली बार जितनी सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं और बीजेपी नीतीश को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 23 दिसंबर से प्रस्तावित प्रगति यात्रा को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'अलविदा यात्रा' करार दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने सीएम की आगामी बिहार यात्रा को पैसों की बर्बादी बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह जानते हैं कि विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी पार्टी (जेडीयू) की सीटें और कम हो जाएंगी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें मुख्यमंत्री का पद नहीं देने वाली है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अररिया में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठंबधन सरकार के महज 17 महीने के कार्यकाल के दौरान हमने वो काम किए, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बीते दो दशकों में नहीं कर पाई थी। उन्होंने दावा किया कि उनके पास जो भी विभाग थे, उन्हें हमने रोजगार परक बनाया।
तेजस्वी यादव फिलहाल पूरे बिहार में घूमकर आरजेडी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। कोसी क्षेत्र के सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिलों की 14 विधानसभा सीटों को कवर करने के बाद वे बुधवार को सीमांचल के अररिया पहुंचे। बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चार जिले अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार आते हैं। मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में 24 विधानसभा सीटें हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी आरजेडी को सीमांचल में महज एक सीट मिल पाई थी।