Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav called lathi charge on students in Patna as dictatorship asked 5 questions to Nitish government

पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज को तेजस्वी यादव ने बताया तानाशाही, नीतीश सरकार से पूछे 5 सवाल

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा ये रवैया भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है। साथ ही उन्होने नीतीश की संवाद यात्रा से पहले पांच सवाल पूछे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने बिहार की एनडीए सरकार से पांच सवाल पूछे हैं। उन्होने नीतीश की संवाद यात्रा पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस लाठीचार्ज को निंदनीय, आपत्तिजनक और बर्बरतापूर्ण बताया है। आपको बता दें बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई हैं।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है, जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है।मुख्यमंत्री 𝟐𝟐𝟓 करोड़ की तथाकथित दिखावटी 'संवाद' यात्रा पर निकलने से पूर्व यह जवाब दें कि क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है? क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है?

ये भी पढ़ें:नॉर्मलाइजेशन पर BPSC के खिलाफ बोले खान सर और गुरु रहमान- मर जाएंगे…

नेता प्रतिपक्ष ने आगे पूछा कि क्या सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को दोबारा उपलब्ध करवाना असंभव है? क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की मांग करना अनुचित है? आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है? आपको बता दें बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की है। छात्रों के इस आंदोलन को अब खान सर और गुरु रहमान का भी पूरा साथ मिल रहा है। वो भी छात्रों के इस प्रदर्शन में कूद गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें