Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav announce exam students will get travel accommodation free if RJD come to power

हमारी सरकार बनी तो परीक्षार्थियों को आने-जाने, रहने का खर्च मिलेगा; तेजस्वी यादव का ऐलान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में अगले साल उनकी सरकार बनती है तो प्रतियोगी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के आने-जाने और रहने का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर परीक्षार्थियों को किसी भी परीक्षा में आने-जाने और रहने का खर्च सरकार देगी। तेजस्वी शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव हुए और उन्होंने परीक्षार्थियों एवं आमलोगों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान एनडीए की सरकार में आजतक एक भी परीक्षा ऐसा नहीं हुई, जिसमें गड़बड़ी नहीं हुई हो। चाहे वह दसवीं का हो या सिपाही भर्ती से लेकर बीपीएससी की परीक्षा हो।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि शुक्रवार को हुई बीपीएससी परीक्षा में कई केंद्रों से सूचना आई है कि वहां एक-डेढ़ घंटे के बाद प्रश्न पत्र लाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र जब विरोध में आवाज उठाते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है, जेल भेजा जाता है, और तो और अधिकारी उसे थप्पड़ मार देते हैं

ये भी पढ़ें:BPSC परीक्षा में अधीक्षक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाने में देरी हुई, मौत

तेजस्वी ने यह बात पटना में शुक्रवार को डीएम चंद्रशेखर द्वारा एक बीपीएससी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारे जाने की घटना पर कही। उन्होंने अपील की कि नए लोगों को मौका मिलेगा तो नए ढंग से बिहार को संवारेंगे। बता दें कि बिहार में अगले साल यानी 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और तेजस्वी लगातार मुखर होकर रोजगार एवं नौकरी के मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें