Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi will not decide whether Team India will go to Pakistan or not BJP counterattack on Champions Trophy controversy

तेजस्वी तय नहीं करेंगे टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं; चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर बीजेपी का पलटवार

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के मामले को लेकर तेजस्वी यादव के दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी तय नहीं करेंगे कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया है। 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। वहीं इस मुद्दे पर भी सियासत ने जोर पकड़ लिया है। आरजेडी नेता और क्रिकेटर रह चुके तेजस्वी ने कह कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा सकते हैं, तो फिर भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने में क्या दिक्कत है। जिसके बाद अब बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है।

बिहार के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा है कि तेजस्वी तय नहीं करेंगे कि इंडियन टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। ये इंडियन टीम को ही तय करना है। कि वो वहां खेलना चाहती है, या नहीं। आपको बता दें सुरक्षा कारणों मे टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। जिसके बाद से हाईब्रिड मॉडल की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि आईसीसी के इस प्रस्ताव को भी पीसीबी ने ठुकरा दिया है। इससे पहले तेजस्वी ने कहा कि था कि हमारे देश में सभी देश के लोग खेलने आएं। हमलोग यही चाहते हैं। खेलकूद की भावना अलग है। हमको लगता है जो लोग इन सब चीजों पर राजनीति करते हैं वो ठीक बात नहीं है।

ये भी पढ़ें:पीएम बिरयानी खाने पाक जा सकते हैं, टीम इंडिया के जाने में क्या दिक्कत: तेजस्वी

आपको बता दें बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज भी विपक्ष के हंगामे के पूरे आसार है। वहीं विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे मामले पर कहा कि जब जाति का सर्वे हो सकता है तो मस्जिद के सर्वे में क्या आपत्ति है। सभी धर्मों का सर्वे होना चाहिए। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर मस्जिद का सर्वे के बहाने डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें