Hindi Newsबिहार न्यूज़PM can go to Pakistan to eat biryani what is the problem in Team India going Tejashwi on Champions Trophy controversy

पीएम बिरयानी खाने जा सकते हैं, तो टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने में क्या दिक्कत है: तेजस्वी

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पीएम मोदी बिरयानी खाने पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम को वहां जाने में क्या दिक्कत है। खेल और राजनीति को मिलाना सही नहीं है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 06:35 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी विवाद अभी तक थमा नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नकार दिया है। भारत-पाकिस्तान के किक्रेट विवाद में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कूद गए हैं। इस मामले पर तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने में क्या दिक्कत है।

उन्होने कहा कि खेल और राजनीति को मिलाना सही नहीं है, टीम इंडिया के पड़ोसी देश पाकिस्तान जाने पर आपत्ति क्यों है? चैंपियंस ट्रॉफी एक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट है। टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना चाहिए, दूसरी टीमों को भारत आना चाहिए। क्या हर कोई ओलंपिक में भाग नहीं लेता? भारत को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? आपत्ति क्या है?

ये भी पढ़ें:बुझे वाला बुझता; विधानसभा में नीतीश के इशारों पर बोले तेजस्वी यादव, देखिए वीडियो

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है। आईसीसी को भी इससे अवगत करा दिया गया है। वहीं इस मामले पर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि भविष्य में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की संभावना नहीं होगी। नकवी ने कहा, यह संभव ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाक में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों।

हम ऐसी विषम स्थिति नहीं होने दे सकते। नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया। उन्होंने इससे पहले कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें