Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi told which people will get RJD ticket Big message given at the conclusion of the dialogue program

तेजस्वी ने बताया किन लोगों को मिलेगा RJD का टिकट? संवाद कार्यक्रम के समापन पर दिया बड़ा मैसेज

पटना जिला के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने ऐलान किया, कि विधानसभा चुनाव में किसी नेता की सिफारिश पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा। जीतने वाले और सबको साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवारों को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 21 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी ने बताया किन लोगों को मिलेगा RJD का टिकट? संवाद कार्यक्रम के समापन पर दिया बड़ा मैसेज

राजद अगले विधानसभा चुनाव में किसी नेता की सिफारिश पर किसी को टिकट नहीं देगा। जनता के बीच रहने वाले और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को मजबूत करने वालों को ही में टिकट दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना जिला के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जीतने वाले तथा सबको साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन में किया गया।

इस कार्यक्रम में राजद के पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें जिला से लेकर पंचायत एवं वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके साथ ही तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का समापन हो गया। उन्होंने 10 सितंबर से 2024 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें:CM बनने जा रहे तेजस्वी; ललन सिंह के 'सपने' वाले बयान पर तेज प्रताप की भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत ने संभाला मोर्चा, बोले-100% फिट हैं CM
ये भी पढ़ें:पुरानी खटारा गाड़ी से नीतीश सरकार की तुलना; तेजस्वी ने कही ये बात

पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नारी संवाद कार्यक्रम के तहत पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं एवं पार्टी की जमीनी पकड़ की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने संवाद कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जाए और आमलोगों के बीच राजद के तीन प्रमुख चुनाव पूर्व वादों की जानकारी पहुंचाएं।

मीडिया ले बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि भाजपा में तीन-चार गुट है। एनडीए में जमीनी स्तर पर तालमेल नहीं दिखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के लोगों का बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है। किसानों की आय में बिहार पीछे है। बेरोजगारी पलायन और गरीबी में बिहार आगे है। जनता ने 11 साल केंद्र में और 20 साल यहां मौका दिया है। 15 साल से पुरानी गाड़ी को तो सरकार भी इजाजत नहीं देती है, इस सरकार को तो 20 साल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें