Hindi Newsबिहार न्यूज़tejas rajdhani express arrived 12 hours late at patna junction sampurna kranti and many trains are late due to fog

12 घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची तेजस राजधानी, यात्रियों को परोसा खिचड़ी-आचार; इन सभी ट्रेनों पर कोहरे की मार

  • शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से तीन घंटे की देरी से चली तेजस राजधानी पटना में 12 घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास पटना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी व अचार परोसा गया। पटना से खुलने के दौरान इस ट्रेन को रात साढ़े ग्यारह बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुख्य संवाददाता पटनाSat, 4 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

घने कोहरे की वजह से पटना जंक्शन से आने जाने वाली यात्रियों की शनिवार को फजीहत हो गई। तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस, इस्लामपुर हटिया, ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें घंटों पटरियों पर झांकती रहीं। शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से तीन घंटे की देरी से चली तेजस राजधानी पटना में 12 घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास पटना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी व अचार परोसा गया। पटना से खुलने के दौरान इस ट्रेन को रात साढ़े ग्यारह बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। इस ट्रेन के यात्री पांच छह घंटे तक पटना जंक्शन पर इंतजार करते रहे। मगध एक्सप्रेस के लेट होने से इस्लामपुर हटिया के यात्रियों ने भी फजीहत झेली। इस ट्रेन को साढ़े तीन घंटे घंटे की देरी से रात एक के लिए रीशेड्यूल कर दिया।

लेटलतीफी रही ये ट्रेनें

तेजस राजधानी 12 घंटे

संपूर्ण क्रांति सात घंटे 30 मिनट

पूर्वा एक्सप्रेस 45 मिनट

विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 मिनट

कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे

हावड़ा हरिद्वार 50 मिनट

भागलपुर आनंदविहार दो घंटे

मगध एक्सप्रेस नौ घंटे

ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे

पंजाब मेल एक घंटे

राजेन्द्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली तेजस राजधानी

श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटे

अगला लेखऐप पर पढ़ें