Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher murdered in public in Samastipur shot by bike robbers while returning home from school

समस्तीपुर में शिक्षक की सरेआम हत्या, स्कूल से घर लौटते वक्त बाइक लुटेरों ने मारी गोली

समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड में स्कूल से लौट रहे शिक्षक चितरंजन कुमार की बाइक लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लुटेरे बाइक छीनने की कोशिश कर रहे थे। जिसका चितरंजन ने विरोध किया। इसी दौरान उसे गोली मार दी।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 5 Nov 2024 08:07 PM
share Share

समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक की मंगलवार शाम बाइक लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद पश्चिमी पंचायत निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27) के रूप में की गई है। घटना हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के पास हुई। शिक्षक को गोली मारने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्हें अपनी ओर आते देख अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले।

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे किसान और आसपास के लोग खून से लथपथ शिक्षक चितरंजन को आनन-फानन में पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हलई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चितरंजन मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद शाम 4:45 बजे स्कूल से निकले। रोज की तरह वो अपनी बाइक से दरबा स्थित नून नदी बांध के रास्ते मदूदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम नून नदी बांध पर चढ़ने से पहले चौर में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे रोका। अपराधियों ने बाइक छीनने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:कैमूर में अधेड़ शख्स की हत्या, बदमाशों ने मारीं तीन गोलियां

समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक की मंगलवार शाम बाइक लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद पश्चिमी पंचायत निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27) के रूप में की गई है। घटना हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के पास हुई। शिक्षक को गोली मारने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्हें अपनी ओर आते देख अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले।

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे किसान और आसपास के लोग खून से लथपथ शिक्षक चितरंजन को आनन-फानन में पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हलई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चितरंजन मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद शाम 4:45 बजे स्कूल से निकले। रोज की तरह वो अपनी बाइक से दरबा स्थित नून नदी बांध के रास्ते मदूदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम नून नदी बांध पर चढ़ने से पहले चौर में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे रोका। अपराधियों ने बाइक छीनने का प्रयास किया।

|#+|

इस दौरान चितरंजन और लुटेरों के बीच कहासुनी हो गई। इससे आक्रोशित होकर बाइक लुटेरों ने चितरंजन के गले में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद हलई पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। चितरंजन ने बीपीएससी के प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नवंबर 2023 में पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में शिक्षक के पद पर अपना योगदान दिया था।

दो माह बाद चितरंजन की शादी होने वाली थी। वहीं इस मामले पर पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि हलई थाना क्षेत्र में गोली मारकर शिक्षक की गोली मारकर हत्या हुई है। यह घटना बाइक छीनने के कारण नहीं हुई है। घटना की छानबीन और मूल कारण की जानकारी ली जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें