कैमूर में अधेड़ शख्स की हत्या, बदमाशों ने मारीं तीन गोलियां, मृतक पर कई आपराधिक मामले
कैमूर जिले के सोनबरसा गांव में बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली हत्या कर दी। बदमाशों ने सुग्रीव को तीन गोलियां मारीं हैं। मृतक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली हत्या कर दी। यह घटना सोनबरसा गांव के सटे उत्तर दिशा में स्थित एक ग्रामीण के घर के पास हुई है। परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह में मिली। मृत 55 वर्षीय सुग्रीव कुशवाहा चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी व आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद किया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनबरसा के हरेंद्र कुशवाहा के घर से 315 बोर की एक राइफल बरामद कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने सुग्रीव के सीना, गर्दन व बांह में गोलियां दागी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन, इस घटना की जानकारी रात में न तो परिजनों को हुई और न ही सोनबरसा के ग्रामीणों को हुई। पुलिस मंगलवार की अहले सुबह मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ तक घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक से शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन व ग्रामीण शव को लेकर अपने गांव चले गए।
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली हत्या कर दी। यह घटना सोनबरसा गांव के सटे उत्तर दिशा में स्थित एक ग्रामीण के घर के पास हुई है। परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह में मिली। मृत 55 वर्षीय सुग्रीव कुशवाहा चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी व आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद किया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनबरसा के हरेंद्र कुशवाहा के घर से 315 बोर की एक राइफल बरामद कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने सुग्रीव के सीना, गर्दन व बांह में गोलियां दागी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन, इस घटना की जानकारी रात में न तो परिजनों को हुई और न ही सोनबरसा के ग्रामीणों को हुई। पुलिस मंगलवार की अहले सुबह मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ तक घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक से शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन व ग्रामीण शव को लेकर अपने गांव चले गए।
|#+|
परिजनों ने बताया कि सुग्रीव रोज की तरह घर में खाना खाने के बाद रात्रि में करीब 10:30 बजे निकला था। लेकिन, उसने परिजनों को नहीं बताया कि वह कहां जा रहा है। ग्रामीण जब मंगलवार की सुबह गांव की उत्तर दिशा की ओर गए, तो वहां खून से लथपथ सुग्रीव पड़ा था। जिसे इस घटना की जानकारी मिली, वह वहां पहुंचा और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सुग्रीव का आपराधिक इतिहास है। दर्जनभर से अधिक चोरी एवं अन्य आपराधिक वारदातों में विभिन्न थानों में इसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं। सुग्रीव की दो शादी हुई है। एक पत्नी से दो बेटा एवं दूसरे पत्नी से एक बेटा व एक बेटी है। पहली पत्नी की मृत्यु हो गई है। दूसरी पत्नी के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। अभी तक किसी ने कार्रवाई के लिए आवेदन नहीं दिया है। जन साक्ष्य व मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनबरसा के हरेंद्र को 315 बोर की अवैध राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है।