Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher fell in love with school girl got arrested in Motihari

स्कूल की लड़की पर आया टीचर का दिल, 9वीं की छात्रा को भगाकर ले जा रहा शिक्षक गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक शिक्षक अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा को भगा ले गया। छात्रा की पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, अरेराज (मोतिहारी)Tue, 7 Jan 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। अरेराज के मलाही थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक का छात्रा पर दिल आ गया। यही नहीं, शिक्षक 9वीं की छात्रा को भगाकर ले गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिक्षक पटना जिले का रहने वाला है। मलाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशर्या सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह आरोपी शिक्षक अपने स्कूल की कक्षा 9 की एक छात्रा को लेकर फरार हो गया। इस संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत की। इसके आधार पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:जॉइनिंग से पहले रिटायर हो गईं महिला टीचर, बिहार में गजब हुआ

रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी शिक्षक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ ही स्कूल के पास रहता है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। छात्रा का बयान भी लिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

पिछले साल अक्टूबर माह में बेगूसराय जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां के एक सरकारी स्कूल में तैनात बीपीएससी शिक्षक 8वीं की छात्रा और शिक्षिका से आंखें चार कर रहा था। जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उसकी जमकर धुनाई कर दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें