Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspicious death of brother who came to sister house to celebrate Chhath family members said it was murder

छठ मनाने बहन के घर आए भाई की संदिग्ध मौत, परिजन बोले हत्या हुई

भभुआ जिले में छठ में शामिल होने बहन के घर आए भाई की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, भभुआFri, 8 Nov 2024 10:02 PM
share Share

भभुआ जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिकठी पथ के पास बेहोशी की हालत में मिले युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान बनारस के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय राजू रंजन कुमार सासाराम मुफसिस्ल थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पचसवां गांव का रहने वाला था। सदर अस्पताल में आए मृतक के चचेरे भाई रजनीकांत प्रसाद ने बताया कि राजू अपनी बहन कंचन कुमारी के गांव भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा में छठ महापर्व में शामिल होने आया था।

मृतक के पिता कुमार राम और चचेरे भाई रजनीकांत ने कहा कि बदमाशों ने 5 नवंबर को हत्या की नीयत से किसी हथियार से उस पर हमला कर बेहोशी की हालत में उसे सिकठी मोड़ के पास फेंक दिया था। उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट लगी थी। स्थानीय लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट का निशान थे और खून भी काफी बह गया था। परिजन उसे लेकर बनारस के ट्रामा सेंटर चले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर सदर अस्पताल आए।

ये भी पढ़ें:बिहार में छठ के दौरान डूबने से 40 लोगों की मौत; सबसे ज्यादा बेगूसराय में 7 डूबे

सूचना पर नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्रवार को सदर अस्पताल में पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसकी लाश को लेकर अपने गांव चले गए। मृतक के बहनोई पप्पू कुमार और बहन कंचन के अलावा पिता भी बेटे के शव के पास रो-बिलख रहे थे।

राजू जब घर से जा रहा था तब उसकी पत्नी ने पूछा था कि कहां जा रहे हैं? किसी ने फोन करके राजू को बुलाया था। फोन आने के बाद ही राजू घर से बाहर गया था। घटना स्थल से बाइक की चाबी भी मिली है। इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है। इस घटना के बाद छठ पर्व की खुशी गम में बदल गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें