Hindi Newsबिहार न्यूज़40 people died due to drowning during Chhath in Bihar Maximum 7 people drowned in Begusarai 5 in Khagaria

बिहार में छठ के दौरान डूबने से 40 लोगों की मौत; सबसे ज्यादा बेगूसराय में 7, खगड़िया में 5 लोग डूबे

बिहार में छठ के दौरान अलग-अलग जिलों में डूबने से 40 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा बेगूसराय में 7, खगड़िया में 5, मधेपुरा और भागलपुर में 3-3 लोगों की मौत हुई। इन घटनाओं से कई परिवारों में छठ पर मातम पसर गया।

sandeep हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 08:01 PM
share Share

छठ के दौरान गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न जिलों में डूबने से 40 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक 7 की मौत बेगूसराय जिले में हुई। सासाराम में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की जान डूबने से चली गई। वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में छठ के दौरान डूबकर 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खगड़िया के पांच, मधेपुरा और भागलपुर के तीन-तीन, कटिहार, पूर्णिया, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर के पारू में डूबने से एक बच्चे की जान चली गई। जबकि पूर्वी चंपारण के केसरिया में गंडक नदी के सत्तर घाट पुल की रेलिंग से सेल्फी लेने में एक युवती गंडक नदी में गिर गई। उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। उधर, बिहारशरीफ के बिन्द में स्नान कर रहा किशोर नदी में डूब गया। रहुई में छठ घाट पर जल अर्पित करने गये युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी।

सासाराम जिले के तिलौथू और दिनारा प्रखंड में छठ के पहले अर्घ्य के दिन स्नान करने के दौरान सात लोग डूब गए। इनमें छह लोगों का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिलौथू के राधा शांता कॉलेज घाट पर एक ही परिवार के चार लोग सोन में नहाने के क्रम में डूब गए। इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं एक अन्य घटना में भदोखरा गांव निवासी पांच वर्षीय बच्चे की मौत पोखरा में डूबने से हो गई। जबकि दिनारा में दो युवकों की मौत चौसा नहर में डूबने से हो गई।

छपरा के तरैया में पोखरा में नौका विहार के दौरान नाव पलटी, दो युवक मरे

छपरा के तरैया स्थित पचभिंडा गांव के कोइरी टोला में बने पोखरा छठघाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे लोहे से निर्मित नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी। तीन बच्चे समेत 13 लोगों को डूबने से बचा लिया गया। 8 लोगों की स्थिति बेहतर नहीं होने पर उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। नाव पर 15 लोग सवार थे। मृतकों में पचभिंडा गांव निवासी स्व वैद्यनाथ सिंह का पुत्र 18 वर्षीय बिट्टू कुमार सिंह व दसई मांझी का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मांझी शामिल हैं। इस घटना के बाद पोखरे के पास छठ के लिए जुटे लोगों में अफरातफरी मच गई।

छठ के दिन भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत

मुजफ्फरपुर के पारू स्थित गौरा गांव में गुरुवार को बाया नदी में नहाने के दौरान भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सरैया थाने के कोल्हुआ निवासी सुनील महतो की पुत्री रितु कुमारी (12) और पुत्र रोहित (10) दोनों वाया नदी किनारे छठ घाट बनाने के दौरान नहाने नहाने लगे। इसी दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए रितु नदी में छलांग लगा दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें