Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलSupaul DM Reviews Ayushman Card Process Amid Rising Inflation Protests

लाभुकों का बनाएं आयुष्मान कार्ड

सुपौल में डीएम कौशल कुमार ने छूटे हुए लाभकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बैठक की। उन्होंने प्राथमिकता से काम करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर, भाकपा ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना दिया और 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 19 Sep 2024 07:26 PM
share Share

सुपौल। सदर प्रखंड में छूटे हुए लाभकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर डीएम कौशल कुमार ने बैठक की। उन्होंने सभी छूटे लाभुकों का डाटाबेस पीडीएस डीलर वाइज तैयार किया गया है, जिससे पीडीएस डीलर से टैग किया गया है। डीएम ने एसडीएम को अपने पर्यवेक्षण में प्राथमिकता के आधार पर छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। बैठक में एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, बीडीओ ज्योति गामी आदि थी।महंगाई से आमलोग हैं परेशानसुपौल, वरीय संवाददाता। भाकपा ने विभिन्न मांगों को लेकर डिग्री कॉलेज चौक के समीप धरना दिया। डीएम के नाम 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।सचिव सुरेश्वर सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आम अवाम परेशान है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग महंगाई से त्रस्त है। युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहे है। प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा घोषित कल्याणकारी और आर्थिक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। रघुनंदन पासवान ने कहा कि बिहार सरकार की घोषणा बसेरा टू के तहत सभी भूमिहीनों को बास की भूमि देने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। विद्यानंद कामत ने कहा कि सड़क और पुल पुलिया के निर्माण में संवेदक और अधिकारियों की मिली भगत से लूट मची है। धरना को बेचन सिंह, कमल शर्मा, चंदेश्वरी यादव, जवाहर खां, ललन साह, विंदेश्वरी सदा, मो अयूब, हबीबुल्ला खां सहित अन्य नेता ने संबोधित किया। ज्ञापन में महंगाईपर रोक लगाने, बेरोजगारों को काम देने और दस हजार रूपया बेरोजगारी भत्ता देने, बसेरा टू के तहत भूमिहीनों को वास की भूमि देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें