Selection Process for Anganwadi Worker Postponed Due to Mukhiya s Absence in Kunouli Panchayat आशा चयन को लेकर होने वाला आमसभा स्थगित, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSelection Process for Anganwadi Worker Postponed Due to Mukhiya s Absence in Kunouli Panchayat

आशा चयन को लेकर होने वाला आमसभा स्थगित

कुनौली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 पर आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए आमसभा मुखिया की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गई। विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार चयन प्रक्रिया मुखिया की उपस्थिति में ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 18 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
आशा चयन को लेकर होने वाला आमसभा स्थगित

कुनौली पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 9 पर होना था आमसभा मुखिया की अनुपस्थिति के कारण चयन प्रक्रिया अगले आदेश के लिए स्थगित कुनौली, निज प्रतिनिधि। कुनौली पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 पर आशा कार्यकर्ता के चयन को लेकर शनिवार को होने वाली आमसभा को स्थगित कर दिया गया। बताया गया कि मुखिया की अनुपस्थिति के कारण चयन प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि विभागीय दिशा नर्दिेश के तहत आशा का चयन ग्रामसभा के माध्यम से मुखिया की उपस्थिति में ही संभव है। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में प्रक्रिया को रोकना जरूरी था।

उधर, चयन प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। कई ग्रामीणों का कहना था कि आमसभा की सूचना उन्हें पहले से नहीं दी गई थी। कहा था कि जब हमें सूचना ही नहीं मिली तो हम अपनी राय कैसे रखते। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी इसी केंद्र पर आशा चयन को लेकर विवाद हुआ था और तब भी प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।