Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलNow Golden Card will be made by 31 March

अब 31 मार्च तक बनेगा गोल्डन कार्ड

निर्मली | संवाद सूत्र आयुष्मान भारत योजना के तहत 31 मार्च तक गोल्डन बीमा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 26 March 2021 10:33 PM
share Share

निर्मली | संवाद सूत्र

आयुष्मान भारत योजना के तहत 31 मार्च तक गोल्डन बीमा कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गोल्डन कार्ड बनाने की अवधि का विस्तार किया गया है। 17 फरवरी से शुरू हुए गोल्डन बीमा कार्ड बनाने की प्रक्रिया 3 मार्च को खत्म हो गई थी।

इसका विस्तार कर 31 मार्च कर दिया गया है। बीडीओ रामविजय पंडित बताया कि एक पखवाड़े के अंदर प्रखंड की सभी पंचायतों में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

छूटे हुए लाभार्थी अपनी-अपनी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर पर जाकर अपना गोल्डन बीमा कार्ड बना सकते हैं। सभी प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक को इस काम में लगाया गया है। इसके अलावा, डीलर आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, पंचायत सचिव को गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें