महंगाई भत्ता एकमुश्त भुगतान करने की मांग
बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा की कार्य समिति बैठक में मांग की गई कि कोरोना काल में पेंशनरभोगियों को महंगाई भत्ते का एक मुश्त भुगतान किया जाए, ट्रेनों और बसों में 50% राहत दी जाए, आयुष्मान कार्ड से...
महंगाई भत्ता एकमुश्त भुगतान करने की मांग सुपौल, वरीय संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा की मासिक कार्य समिति बैठक उप सभापति विमलानंद झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर समाज के सदस्य को बढ़ाने, सुपौल में पेंशनर भवन के लिए व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों पर विचार विर्मश किश गया।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार से कोरोना काल में पेंशनरभोगियों को कोरोना के नाम पर तीन किस्त 18 माह की काटी गयी महंगााई भत्ता का एक मुश्त भुगतान करने, ट्रेनों और बसों में 50 प्रतिशत का राहत देने, पेंशनधारियों को आयुष्मान कार्ड चिकित्सा राहत का लाभ देने आदि मांगे शामिल है। जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में पेंशनर समाज की ओर से धूमधाम से झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।