3612 जीविका समूहों से जुड़ी है 36 हजार महिलाएं
टीसीपी भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और ग्रामीण रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर...

टीसीपी भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक शक्षिा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार आदि विषयों पर हुई चर्चा बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने जताई नाराजगी त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। टीसीपी भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कमाल खां ने की। बैठक में समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष कमाल खां ने समिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता के सामाजिक और आर्थिक विकास से जुड़ा है। इसके प्रभावी कार्यान्वयन से ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार, स्वच्छता, कृषि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जीविका बीपीएम सुबोध कुमार विश्वास ने वर्तमान में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 3612 समूहों से 36 हजार महिलाएं जुड़ी हुई है। संवाद कार्यक्रम में महिलाएं खुलकर अपनी बातों को रख रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के एससी, एसटी टोली में विकास मित्रों के साथ उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनके लिए योजनाओं पर त्वरित लाभ उन्हें मिले इस पर फोकस किया जा रहा है। खासकर मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बैठक में सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर प्रकाश डाला और उन्होंने मांग की कि महिला संवाद में उसे पोषक क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी साहिल राज ने चल रहे आपका शहर आपकी बात की योजनाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि संबंधित वार्ड के लोगों से वहां की समस्याओं को लिया जा रह है, जिसकी रिपोर्ट ऊपर की जा रही है। बैठक में एक सदस्य ने नगर परिषद वार्ड 22 के प्राइमरी स्कूल मेढिया के जर्जर भवन का मामला उठाया। बैठक में अधिकांश सदस्यों ने राजस्व विभाग से जुड़े मामले को उठाते हुए सीओ की अनुपस्थिति को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। सदस्यों ने कहा कि अगली बार से किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, सदस्य महानंद मंडल, कुलदीप मेहता, संजय अग्रवाल, अनिमेष कुमार सिंटू, रिंकी देवी, संतोष मंडल, मनोज मंडल, बैजनाथ मेहता, मोहन कुमार सिंह, रेखा कुमारी, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार पासवान, बीडीओ अविनव भारती, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, डॉ. अशोक कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार रवि, मनोहर कुमार सिंह, नागेंद्र चौधरी, रजनी गुप्ता, अदीब अहमद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।