Hindi Newsबिहार न्यूज़Sudha dairy offers pure Ghee for Patna Mahavir Mandir Naivedyam amid Tirupati Laddu controversy

तिरुपति लड्डडू चर्बी विवाद के बीच महावीर मंदिर के नैवेद्यम के लिए सुधा डेयरी की शुद्ध घी की पेशकश

बिहार की सुधा डेयरी ने पटना के महावीर मंदिर में बनने वाले नैवेद्यम के लिए शुद्ध गाय के घी की सप्लाई की पेशकश की है। अभी महावीर मंदिर का प्रसाद नंदिनी डेयरी के घी से बनाया जा रहा है, जिसकी सप्लाई बेंगलुरु से होती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 08:17 AM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में पशु चर्बी होने के दावे से विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर को सुधा डेयरी ने शुद्ध गाय का घी देने की पेशकश की है। मंदिर ने शुक्रवार को सुधा डेयरी के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए तत्काल 100 किलो घी देने का अनुरोध किया है। इसे नैवेद्यम बनाकर भक्तों की राय ली जाएगी। इसके बाद थोक में ऑर्डर देने का निर्णय लिया जाएगा।

महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि नंदिनी की तरह सुधा डेयरी भी प्रमाणित करें कि आपूर्ति किया गया घी शुद्ध गाय के दूध से बना है। साथ ही नंदिनी की दर पर या उससे कम दर पर इसे उपलब्ध कराया जाए। अभी नैवेद्यम बनाने के लिए कर्नाटक से नंदिनी डेयरी का घी आता है। बेंगलुरु से भेजने के बाद भी 590 रुपये प्रति किलो शुद्ध गाय के घी की नंदिनी के द्वारा आपूर्ति की जाती है।

ये भी पढ़ें:गाय के दूध से बना घी ही बेहतर, नैवेद्यम प्रसाद पर क्या बोले किशोर कुणाल

पदाधिकारियों के अनुसार महावीर मंदिर पटना ने 2015 से फरवरी 2023 के बीच कई बार सुधा डेयरी के अधिकारियों से नैवेद्यम के लिए शुद्ध गाय का घी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। यह अनुरोध महावीर मंदिर पटना के नैवेद्यम् प्रभाग ने सुधा डेयरी के अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से किया। मगर मंदिर प्रशासन को इसका जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर की ओर से सुधा के अधिकारियों से अंतिम अनुरोध 22 फरवरी 2023 को ई-मेल से किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें