अब ‘साथी’ की मदद से डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे बिहार के छात्र; NCERT की नई पहल को समझें
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जाम (साथी) योजना की शुरुआत की है।
अब इंजीनियरिंग-मेडिकल, बैंकिंग-एसएससी समेत अन्य की तैयारी करने वाले छात्रों की कोचिंग की राह आसान होने वाली है। इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को न तो मोटी फीस खर्च करनी होगी और न ही शिक्षण संस्थानों में भेड़-बकरियों की तरह एक साथ हजारों की संख्या में बैठकर पढ़ने में परेशानी होगी। इन परीक्षाओं की तैयारी करने में अब छात्रों की मदद ‘साथी’ करेगा। इससे राज्य के छात्र छात्राओं को अपना भविष्य संवारने में काफी मदद मिलेगी।
दरअसल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जाम (साथी) योजना की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराकर देश की नामी गिरामी शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसर, विषय विशेषज्ञ व वहां पढ़ रहे छात्रों का मार्गदर्शन निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। बड़ी संख्या में इस प्लेटफॉर्म पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ ले रहे हैं।
आईआईटी कानपुर और एनसीईआरटी की संयुक्त पहल
एनसीईआरटी ने यह पहल आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर की है। इसके तहत एनसीईआरटी के इस पोर्टल पर आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी औ एम्स के प्रोफेसर तथा अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक और वहां पढ़ने वाले छात्रों से पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्र अपने सवाल पूछ सकेंगे। अपने विषय के संबंधित पाठ की समस्याओं का समाधान पाएंगे।
एनसीईआरटी ने यह सुविधा हिंदी-अंग्रेजी, तेलुगू-मराठी समेत अन्य भाषाओं में भी छात्रों के लिए उपलब्ध कराई है। अलग-अलग भाषा और विषयों के विशेषज्ञ प्रोफेसर छात्रों के पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।