Hindi Newsबिहार न्यूज़YouTuber Manish Kashyap joins BJP will not contest Lok Sabha elections Manoj Tiwari Key role

यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; मनोज तिवारी ने ऐसे मनाया

मशहूर यू्ट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब वे पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। मनीष को बीजेपी में लाने में मनोज तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 25 April 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपनी मां के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली। अब वे पश्चिम चंपारण से निर्दलीय लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मनोज तिवारी बुधवार को बिहार दौरे पर आए, इसी दौरान पटना से वे मनीष कश्यप को अपने साथ दिल्ली ले गए। यूट्यूबर को बीजेपी में शामिल कराने में तिवारी की प्रमुख भूमिका है। यह बात खुद मनीष कश्यप ने मीडिया से बताई।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष कश्यप ने कहा कि वह कभी भाजपा के खिलाफ नहीं थे। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को बिहार की सबसे भ्रष्ट फैमिली बताया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई लालू परिवार के खिलाफ थी, है और आगे भी रहेगी। मनीष ने आरोप लगाए कि तेजस्वी यादव जब सत्ता में थे तब उन्हें जेल डलवा दिया था। तब उनकी मां संघर्ष कर रही थीं।

यूट्यूबर ने आगे कहा कि जब वह जेल में थे तब मनोज तिवारी, विनोद तावड़े, विजय सिन्हा, सुशील मोदी समेत बीजेपी अन्य नेताओं ने उनका साथ दिया। हाल ही में मनोज तिवारी ने उनकी मां से मनीष को बीजेपी में आने का ऑफर दिया। मां ने मनीष से मनोज तिवारी की बात नहीं काटने को कहा। इसके बाद मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने के राजी हो गए। वे तिवारी के साथ ही बुधवार शाम दिल्ली गए और गुरुवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

नरेंद्र मोदी की फैन हैं मनीष कश्यप की मां
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बताया कि उनकी मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं। वे अक्सर पीएम मोदी के वीडियो देखती रहती हैं। मां ने उनसे कहा कि वह उन्हें मोदी के हाथों सौंप रही हैं, जाओ और उनके नेतृत्व में देश को मजबूत करे। राष्ट्र विरोधी लोगों का सच देश के सामने लाओ। मनीष कश्यप ने कहा कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आ गए हैं। उनके पास कहने के लिए ज्यादा शब्द नहीं हैं।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे मनीष कश्यप
बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी, यह भविष्य में तय किया जाएगा। बता दें कि यूट्यूबर पश्चिम चंपारण से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे। मगर पार्टी ने मौजूदा सांसद संजय जायसवाल पर ही फिर से भरोसा जताया। इसके बाद मनीष कश्यप ने निर्दलीय ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और क्षेत्र में प्रचार में भी जुट गए। अब बीजेपी ने उन्हें मनाकर अपने पाले में कर दिया है। इसका फायदा पश्चिम चंपारण में पार्टी को मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें