Weather News: ला नीना ने बढ़ा दिए सर्दी के दिन, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया क्यों अब तक बरकरार है ठिठुरन
बिहार में इस साल सर्दी ने एक महीने ज्यादा सताया। पहले पश्चिम बंगाल से आई हवा के कारण भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में समय से पूर्व ठंड आ गई। उसके बाद हिमालयी क्षेत्रों से बह रही पछुआ ने ठिठुरन बढ़ा...
बिहार में इस साल सर्दी ने एक महीने ज्यादा सताया। पहले पश्चिम बंगाल से आई हवा के कारण भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में समय से पूर्व ठंड आ गई। उसके बाद हिमालयी क्षेत्रों से बह रही पछुआ ने ठिठुरन बढ़ा दी। आलम यह हुआ कि हर साल जहां मकर संक्रांति के बाद ठंड का असर खत्म होने लगता था, वह इस साल बसंत पंचमी के खत्म होने के बाद भी बरकरार है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ला नीना प्रभाव के कारण इस साल ठंड के दिन ज्यादा हो गये।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर में वर्ष 2019 में जहां 22 दिन ठंड पड़ी थी, वहीं वर्ष 2020 में यह संख्या बढ़कर 27 दिन हो गयी थी। साल 2021 में यह संख्या कम होकर 24 पर आ गई तो इस बार सर्दी का सितम 37 दिनों से जारी है। ला नीना के प्रभाव के कारण इस बार अनुमान था कि ठंड 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जो नहीं हुई। ठंड जनवरी के पहले सप्ताह में अपने रंग में आनी शुरू हुई। अनुमान था कि 26 जनवरी के बाद ठंड धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
1 से 8 जनवरी 25.3 डिग्री 12.5 डिग्री
9 से 16 जनवरी 21.8 12.3
17 से 24 जनवरी 19.7 11.1
25 से 31 जनवरी 19.6 11
01 से 07 फरवरी 25.11 11.7
1 से 8 जनवरी 22.2 डिग्री 11.1 डिग्री
9 से 16 जनवरी 22.7 13.4
17 से 24 जनवरी 19.4 10.5
25 से 31 जनवरी 18.4 10.4
01 से 07 फरवरी 19.9 10.8