Budget 2023: पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में आएगी तेजी, अब तक 30 फीसदी काम पूरा
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य अब तक 30 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। पटना में कुल 24 स्टेशनों का निर्माण होना है। इनमें से अब तक 17 स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने की पटना विवि की उम्मीदें एक फिर धरी रह गईं। देश के प्राचीनत्तम विश्वविद्यालयों में शामिल पटना विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा इस आम बजट में भी नहीं मिला। इससे न सिर्फ शिक्षकों और विद्यार्थियों को बल्कि पूरे बिहार को निराशा हाथ लगी है। पीयू को केन्द्रीय विवि बनाने की मांग तीन दशक पुरानी है। विवि के शताब्दी समारोह में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए थे तब भी यह मसला जोरशोर से उठा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से ही पटना विवि को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी। वहीं शिक्षक-छात्र संगठन भी इसको लेकर आंदोलन करते रहे हैं।
अबतक 30 प्रतिशत पूरा हुआ है मेट्रो का काम
पटना मेट्रो के निर्माण की रफ्तार बढ़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में देशभर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पिछले बजट की तुलना में 3889 करोड़ अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में राशि बढ़ाए जाने के बाद पटना मेट्रो को भी इसका फायदा मिल सकता है। इससे न सिर्फ काम में तेजी आएगी बल्कि समय पर निर्माण कार्य के पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेट्रो के लिए 19518 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। यह पिछले साल के मुकाबले 3889 करोड़ रुपए ज्यादा है।
बता दें कि पटना मेट्रो के निर्माण पर 13925.5 करोड़ की लागत आएगी। बजट बढ़ाए जाने के बाद पटना मेट्रो को भी पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक राशि मिलने की उम्मीद है।
अगले साल 5 स्टेशनों के बीच चलने लगेगी मेट्रो
पटना मेट्रो कॉरिडोर के 5 स्टेशनों को प्राथमिकता के आधार पर वर्ष 2024 में चालू करना है। डिपो से सटे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाई पकरी एलिवेटेड स्टेशन को शुरू किया जाएगा। सरकार से फंड मिलने के बाद इसके निर्माण में भी तेजी आएगी।
2027 में पूरा होना है निर्माण
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इसे वर्ष साल 2027 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र और राज्य सरकार से निर्धारित समय पर फंड मिलने के कारण प्राथमिकता के आधार पर कुछ स्टेशनों को निर्धारित समयावधि में चालू कर दिया जाएगा। हालांकि जायका से मिलने वाले फंड में देरी से प्रोजेक्ट का शत प्रतिशत काम समय पर होने की उम्मीद कम ही है।
अब तक 30 फीसदी काम पूरा
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य अब तक 30 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। पटना में कुल 24 स्टेशनों का निर्माण होना है। इनमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की राशि के सहयोग से अब तक 17 स्टेशनों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना मेट्रो डिपो का भी काम तेजी से चल रहा है। 32 किलोमीटर के क्षेत्र में मेट्रो का निर्माण होना है। इनमें से लगभग 20 किलोमीटर के एरिया में निर्माण कार्य अलग-अलग जगहों से प्रारंभ कर दिया गया है।