बिहार में बीजेपी को सुशील मोदी ने ही बनाया, पूर्व डिप्टी सीएम के परिवार से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी का मतलब सुशील मोदी ही है। तेजस्वी ने सुशील मोदी के निधन के बाद शुक्रवार को उनके परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे। तेजस्वी ने उनके निधन पर श्रद्दांजलि दी और उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुशील मोदी ने ही बिहार में बीजेपी को बनाया था। बिहार में बीजेपी का मतलब सुशील मोदी ही है। हालांकि, उनका अचानक चले जाना बिहार के लिए बड़ी राजनीतिक क्षति है। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सुशील मोदी से गहरा रिश्ता था। छात्र जीवन से दोनों साथ रहे।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में सुशील मोदी के आवाल पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी ने जब खुट ट्वीट किया था तब उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद लालू यादव ने उनसे से बात भी की थी। मगर इतनी जल्दी सबकुछ हो जाएगा इसका अंदेशा हमें नहीं था। खैर ईश्वर जो चाहे वो अलग बात है। लेकिन राजनीतिक तौर पर बिहार को बड़ी क्षति हुई है।
तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी ने चाहे सरकार में रहते हुए या विपक्ष में रहकर जो भी काम किया, वो मजबूती से किया। बिहार में बीजेपी को बनाने में सुशील मोदी की सबसे बड़ी भूमिका है। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव से सुशील मोदी का बहुत पुराना संबंध रहा। छात्र जीवन से दोनों साथ थे, साथ पढ़े-लिखे, साथ चुनाव लड़े। लालू अध्यक्ष बने तब ये सेक्रेटरी बने थे। भले ही दोनों की विचारधारा और पार्टी अलग थी लेकिन उनका मिलना-जुलना लगा रहता था।
बता दें कि बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का 13 मई को निधन हो गया। वे कैंसर से जंगल लड़ रहे थे। दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी।