केरल HC के वरिष्ठ जज जस्टिस के चंद्रन पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की अनुशंसा
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केरल उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है। जल्द ही पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केरल उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है। पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के परिणामस्वरूप बीते हफ्ते यह पद खाली हो गया है। फिलहाल पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित हैं।
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने इससे पहले जस्टिस के. विनोद चंद्रन को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। अधिक रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्त होने और मुख्य न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत करने के कारण, कॉलेजियम ने बाद में अपनी पहले की सिफारिश को वापस ले लिया था। और फिर जस्टिस के विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। जस्टिस चंद्रन केरल उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। 8 नवंबर, 2011 को नियुक्त हुए थे। और 24 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गत 13 दिसंबर को तीन चीफ जस्टिस और दो जस्टिस के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए की थी। इसमें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का नाम भी शामिल था।