बेतिया में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति की मौत; पत्नी और बेटा घायल
बेतिया-लौरिया पथ पर पराउ टोला के समीप गुरुवार को अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को ठोकर मार गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में बाइक सवार राजू श्रीवास्तव की मौके पर मौत हो गयी। पत्नी और बेटा घायल हो गए।
बेतिया-लौरिया पथ पर पराउ टोला के समीप गुरुवार को अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को ठोकर मार गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में बाइक सवार देवराज के तेलपुर निवासी राजू श्रीवास्तव (40) की मौके पर मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी आरती देवी उर्फ रीता (35) और पुत्र अभिराज कुमार (6) गंभीर रुप से जख्मी हो गए। बताते हैं कि बस में दर्जनभर लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए।
लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। जबकि आरती देवी व अभिराज कुमार को लौरिया रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया है। आरती देवी की स्थिति गंभीर बनी है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक व बस को जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल पर चौकीदार को तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार राजू श्रीवास्तव पुत्र अभिराज कुमार का इलाज कराने मोतिहारी गए थे। दोपहर में वे लोग बाइक से देवराज के तेलपुर लौट रहे थे। पराउ टोला के समीप राजू श्रीवास्तव की बाइक से थोड़ी दूरी पर एक बस लौरिया की तरफ जा रही थी। राजू उस बस के पीछे थे। अचानक लौरिया की तरफ से बेतिया जा रही एक बस सामने से आ रही बस को ठोकर मार और अनियंत्रित हो गयी। उसके बाद सड़क के दूसरी ओर जाकर राजू श्रीवास्तव की बाइक में ठोकर मार दी। राजू की पत्नी व बेटा झटके से दूर जा गिरे, जबकि राजू श्रीवास्तव व उनकी बाइक बस के नीचे फंस गयी। बस पास के गड्ढ़े में पलट गयी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बस को पलटकर राजू श्रीवास्तव का शव बाहर निकाला।