Hindi Newsबिहार न्यूज़Shravani Mela more than Six Lakh Kanvariya Shivbhakt departed from Sultanganj to Devghar in Savan Month yet

श्रावणी मेलाः सुल्तानगंज से अबतक सवा छह लाख कांवरिये पैदल देवघर हुए रवाना, सालोभर होगी गंगा आरती

सावन महीने में शनिवार की शाम पांच बजे तक छह लाख,13 हजार 699 कांवरिये सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल देवघर गये हैं। शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 July 2022 11:20 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना के कारण दो साल बाद श्रावणी मेला का आयोजन किया गया है। जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह है। सुल्तानगंज में बिहार, बंगाल, झारखंड के साथ देस के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त पहुंच रहे हैं। वहां से पवित्र गंगाजल लेकर कांवरिया देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं। इनमें ज्यादातर पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालु शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि रविवार के बाद कांवरियों की संख्या में वृद्धि होगी। सावन महीने में शनिवार की शाम पांच बजे तक छह लाख,13 हजार 699 कांवरिये सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल देवघर गये हैं। वाहनों और अन्य मंदिरों में जल भरकर जाने वाले कांवरियों को जोड़ने पर संख्या सात लाख से अधिक पहुंच जाएगा।

धांधी-बेलारी में कांवरियों की गणना के लिए कच्ची कांवरिया पथ पर लेजरयुक्त मशीन लगी हुई है। मशीन के माध्यम से कम्प्यूटराइज्ड गणना की व्यवस्था की गयी है। 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हुआ था। इसमें गुरुवार को सबसे अधिक कांवरिया सुल्तानगंज से जलभर धांधी-बेलारी होते हुए रवाना हुए। गुरुवार को 87259 कांवरिये जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए। 

आंकड़ा दर्ज करने के लिए लेजरयुक्त मशीन

भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि दो लेजरयुक्त मशीन लगायी गयी है। धांधी-बेलारी से कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के निकलते ही आंकड़ा स्वत: दर्ज हो जाता है। वहां पर एजेंसी के कर्मी के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर और मजिस्ट्रेट आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है। हर दो घंटे पर कांवरियों की रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन यह आंकड़ा धांधी बेलारी से कच्ची कांवरिया पथ से जाने वालों की है। मुख्य सड़क या वाहनों से जाने वालो कांवरियों की गणना नहीं हो पा रही है।

सालोभर गंगा आरती को लिखा जाएगा पत्र

श्रावणी मेला को लेकर शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने नमामि गंगे घाट, नई सीढ़ी घाट, मसदी बगीचा पार्किंग स्थल, धांधी-बेलारी में मेला में उपलब्ध कांवरिया सुविधा से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। साथ ही पर्यटन विभाग के सहायता केंद्र को भी देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हो रही है या नहीं। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अब तक पांच दुकानदारों के विरुद्ध अधिक कीमत लेने पर कार्रवाई की गई है। घाट पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इधर निरीक्षण किए जाने के बाद डीएम ने कहा कि मेला में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्रतिदिन दो बार रिपोर्ट ली जा रही है। अब तक कहीं से किसी तरह की व्यवस्था में गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। साफ-सफाई से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें