Hindi Newsबिहार न्यूज़Shravani Mela Heavy crowd expected on Third Somvari Monday in Baba Garibnath Dham Muzaffarpur 30 thousand Hand Band for Dak Bam

श्रावणी मेलाः तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ धाम में उमड़ेगी अपार भीड़, डाक कांवरियों के लिए यह खास इंतजाम

श्रावणी मेले के नोडल पदाधिकारी शारंग मनी पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हैंड बैंड देने की इसलिए तैयारी की गई है, ताकि डाक बम की सही पहचान हो सके और जिला प्रशासन उन्हें सुविधा मुहैया करा सके।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 29 July 2022 09:02 AM
share Share
Follow Us on

सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में शिवभक्तों की
आपार भीड़ उमड़ेगी। एक अनुमान के अनुसार लगभग ढाई लाख भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इस
बीच हजारों की तादाद में डाक बम पहुंचेगे जिन्हें संभालना मुश्किल होगा। बगैर रुके इनका जलाभिषेक
कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से डाक कांवरियों को हैंड बैंड
देने की तैयारी है। दूसरी सोमवारी पर 11 हजार हैंड बैंड कम पर गए थे, जिसके कारण इस बार दोगुना से
अधिक देने की तैयारी की गई है। 

30 हजार हैंड बैंड

श्रावणी मेले के नोडल पदाधिकारी शारंग मनी पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हैंड बैंड देने
की इसलिए तैयारी की गई है, ताकि डाक बम की सही पहचान हो सके और जिला प्रशासन उन्हें सुविधा
मुहैया करा सके। तीसरी सोमवारी पर  30 हजार हैंड बैंड तैयार किए गए हैं। 


हैंड बैंड वैशाली जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाता है, जिसे पहलेजा घाट पर ही डाक कांवरियों को दे
दिया जाता है। हैंड बैंड लगाकर आने से कांवरियों को असुविधा नहीं होगी।

कांवरिया रूट पर साफ-सफाई तेज

तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर आने वाले कांवरियों की संख्या दो लाख के पार होने की
संभावनाओं के बीच मंदिर से लेकर कांवरिया रूट तक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद चल रही है।
इसकी मॉनिटरिंग नगर निगम मुख्यालय से स्तर से भी की जा रही है। शुक्रवार से सफाईकर्मियों की टीम
कांवरिया रूट को स्वच्छ बनाने के मिशन पर फिर लग जाएगी। श्रावणी मेले को देखते हुए 100 अतिरिक्त
सफाईकर्मियों को लगाया गया है।

सावन माह में नदी घाटों पर चौकीदारों के साथ ही गोताखोर की तैनाती रहेगी। अमूमन शनिवार से
कांवरिये नदी से जल भरना शुरू कर देते हैं और यह सिलसिला सोमवार की दोपहर तक जारी रहता है।
इसको देखते हुए जिले के सभी अंचलाधिकारियों और थानेदारों को अलर्ट किया गया है। श्रद्धालुओं के नदी
घाट से जल भरने और मंदिर में पूजा-अर्चना करने तक हर स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए
हैं, ताकि कोई घटना न घटे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें