20 दिनों में शाह का तीसरा बिहार दौरा; बेगूसराय-मधुबनी में चुनावी रैली, NDA प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेगूसराय और मधुबनी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाह का 20 दिनों में ये तीसर बिहार दौरा है। इसे पहले कटिहार और गया में चुनावी जनसभा की थी।
20 दिनों के भीतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली मधुबनी में होगी। जहां झंझारपुर से जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के लिए वोट मांगेंगे। तो वहीं दूसरी रैली बेगूसराय में होगी। इस सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं।
गृहमंत्री अमित शाह आज बेगूसराय के जीडी कॉलेज में चुनावी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया है। जीडी कॉलेज के कैंपस में ही हेलीपैड बनाया गया है।अमित शाह के बेगूसराय आगमन को लेकर बेगूसराय एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा के जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने बताया अमित शाह का हेलीकॉप्टर दिन के 1:30 बजे जीडी कॉलेज के मैदान में उतरेगा। इसके बाद वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
सभा स्थल का लिया जायजा भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया। मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, नगर विधायक कुंदन कुमार, जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष रौनक कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार, सुमित सन्नी, रूपेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
एलेक्सिया के हार्ट सर्जन डॉ. धीरज शांडिल्य के नेतृत्व में चिकित्सक दल गृह मंत्री अमित शाह के बेगूसराय के कार्यकर्म के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। आईसीयू ,मॉडर्न ऑपरेशन थियेटर व विशेष कमरा तैयार कराया गया है। इस बाबत केंद्रीय टीम के सदस्य और एसपीजी की टीम ने अस्पताल के चप्पे चप्पे का मुयायना किया। गृह मंत्री के लिए पूरा फ्लोर रिजर्व किया गया है। गृह मंत्री के ग्रुप की ब्लड भी तैयार रखी गई है।
हार्ट चेस्ट और रक्त नली इमरजेंसी के लिए डॉक्टर धीरज शांडिल्य और कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ के रूप में उनकी टीम में डॉक्टर अमरेंदू कुमार को रखा गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल की एक टीम सभा स्थल पर एम्बुलेंस में मौजूद रहेगी। सभा स्थल पर किसी भी आपातकाल घटना दुर्घटना में रक्त नली से अत्यधिक रक्त का बह जाना ही मौत का कारण होता है।
वहीं इससे पहले मधुबनी में नरहिया के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आज सुबह 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा होगी। वे यहां झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वे यहां हेलीकॉपटर से पहुंचेंगे। सुरक्षा को लेकर कई घेरे बनाए गए हैं।