रमा देवी का टिकट कटा? BJP ने शिवहर सीट JDU को दी, लवली आनंद नीतीश की पार्टी में शामिल
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को जेडीयू के टिकट पर शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। सीट बंटवारे में यह सीट बीजेपी ने जेडीयू को दे दी है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे में बीजेपी ने शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है। माना जा रहा है कि यहां से बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी का टिकट कट गया है। इस सीट से बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को जेडीयू लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। लवली ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। इसकी चर्चा कई दिनों से चल रही थी। शिवहर से लवली आनंद के पति आनंद मोहन दो बार सांसद रह चुके हैं और इसी लोकसभा के अंदर आने वाली शिवहर विधानसभा सीट से उनके बेटे चेतन आनंद इस समय विधायक हैं।
लवली आनंद सोमवार को पटना स्थित जेडीयू दफ्तर पहुंचीं। उन्होंने जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले लवली आनंद आरजेडी में थीं। आनंद मोहन एवं लवली आनंद के बेटे चेतन ने पिछले महीने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान क्रॉस वोटिंग कर एनडीए सरकार का समर्थन किया था। वह 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर शिवहर से जीते थे, अब वे एनडीए के पाले में आ गए हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद आरजेडी पर तंज कसते हुए
बीजेपी से जेडीयू कोटे में गई शिवहर सीट
बिहार एनडीए में सोमवार को सीट बंटवारे का भी ऐलान हो गया। जेडीयू ने पिछले दिनों बीजेपी से शिवहर लोकसभा सीट अपने लिए मांगी थी। 2019 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास थी। यहां से बीजेपी की रमा देवी अभी सांसद हैं। मगर इस बार बीजेपी ने शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है। वहीं, लवली आनंद भी जेडीयू में शामिल हो गई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवहर से जेडीयू के टिकट पर लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा।
डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की पिछले साल जेल से रिहाई हुई थी। नीतीश सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव किया था, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था। जेल से निकलने के बाद आनंद मोहन ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं तो चुनाव नहीं लड़ सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके परिवार के किसी सदस्य को शिवहर से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है। अब लवली आनंद का नाम खासा चर्चा में आ गया है।