राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, बिहार में एग्रीकल्चर सेक्टर को खत्म करने की साजिश; जल्द होगा आन्दोलन
खेती की जमीन ने सरकार ले रही है लेकिन, उनका मुआवजा पुराने दर से दिया जा रहा है। सरकार को हर हाल में वर्तमान मार्केट रेट पर मुआवजा देना होगा। किसानों को एमएसपी की गारंटी सरकार को देना चाहिए।
बिहार में एग्रीकल्चर सेक्टर बुरी हालत में है। इसे ठीक करने के लिए सही तरीके से काम नहीं हो रहा बल्कि किसानों के खिलाफ साजिश चल रही है। मंडी कानून नहीं होने से बाजार समिति की व्यवस्था समाप्त हो गई है। किसानों के अनाज सस्ते में खरीदे जा रहे। उनकी जमीनों की उचित कीमत नहीं दी जा रही है। तंगहाली में बिहार के किसान पलायन पर मजबूर हो रहे हैं। इन हालातों में बिहार में जल्द एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा पटना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने यह बात कही। उनके साथ बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी मौजूद थे।
देश पर चर्चित किसान नेट राकेश टिकैत 3 दिनों के बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को MSP यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे। उन्होंने कहा कि बाजार समिति की व्यवस्था खत्म हो जाने से किसान औने पौने दामों में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। सरकार किसानों का भला चाहती है तो बाजार समिति को बहाल करना होगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि विकास की योजनाओं के नाम पर खेती की जमीन ने सरकार ले रही है लेकिन, उनका मुआवजा पुराने दर से दिया जा रहा है। सरकार को हर हाल में वर्तमान मार्केट रेट पर मुआवजा देना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम विकास विरोधी नहीं है लेकिन, किसानों के विनाश की कीमत पर विकास का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बिहटा में किसान कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं। उद्योग के नाम पर उनकी जमीन ले ली गई लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया। सरकार को वर्तमान दर पर उन्हें उचित मुआवजा देना होगा।
इसे भी पढ़ें- पटना पहुंचते ही राकेश टिकैत बोले, नीतीश-तेजस्वी सरकार मंडी कानून लागू करे, बाजार दर से दे जमीन का मुआवजा
उन्होंने कहा कि जहां-जहां किसान आंदोलन करेंगे वहां वहां जरूर जाएंगे। अभी तीन दिनों तक घूम घूम कर अधिक से अधिक किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे। बहुत दुखद बात है कि बिहार के किसान दिल्ली और अन्य राज्यों में जाकर मजदूर का का करते हैं। उन्हें पलायन से रोकने के लिए सरकार को उपाय करना चाहिए। बताया कि समय मिला तो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़ें- गांवों को रोशन करने में नीतीश-तेजस्वी सरकार फिसड्डी; एक साल में कितना हुआ काम, सच्चाई हैरान कर देगी
बताते चलें कि राकेश टिकैत आज शनिवार को पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के क्षेत्र रामगढ़ के सिसौढ़ा और रोहतास के मलिया बाग में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। रविवार यानि 8 अक्टूबर को कैमूर के भभुआ में उनका कार्यक्रम है। मसोई में भी राकेश टिकैत किसानों की बैठक में भाग लेकर उन्हें संबोधित करेंगे। 9 अक्टूबर को औरंगाबाद में टिकैत का कार्यक्रम है। जिले के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। टिकैत के बिहार दौरे पर सभी राजनैतिक दलों की नजर है।