चुनाव आयोग में लोकसभा की तैयारियां शुरू, बिहार में निर्वाचन विभाग दे रहा इलेक्शन अफसर को ट्रेनिंग
निर्वाचन विभाग के 120 पदाधिकारियों को चुनाव के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोग द्वारा चयनित एवं अनुशंसित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाएगी।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक 22 जून तक चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। इसमें निष्पक्ष एवं निर्भीक रुप से सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक निर्वाचन विभाग के 120 पदाधिकारियों को चुनाव के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित एवं अनुशंसित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया और निर्वाचन आयोग की रणनीतियों की जानकारी दी जाएगी। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां पहले से ही प्रशिक्षण देने का काम जारी है।
इससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। भाजपा ने 2024 के चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। इसके तहत पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का बिहार में दौड़ा, प्रवास और जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम चल रहा है। विपक्षी राजनीतिक दल भी अपना अभियान शुरू कर चुके हैं। केंद्र में विपक्ष में बैठने वाले कई राजनीतिक दल एकजुट होकर विपक्षी एकता बनाने में लगे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए जी जान से जुटे हुए हैं और सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। उन्हीं की पहल पर आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की महा बैठक होने वाली है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। अन्य विपक्षी दलों को भी इस मंच पर लाने की कवायद जारी है।