Hindi Newsबिहार न्यूज़Politics again pitted Pappu Yadav and Anand Mohan one with NDA and other with India Alliance

राजनीति ने फिर पप्पू यादव और आनंद मोहन को भिड़ाया, एक एनडीए तो दूसरा इंडिया गठबंधन के साथ

कुछ दिन पहले ही आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 March 2024 07:18 PM
share Share

बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करा दिया है। इससे पहले पूर्व सांसद ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात थी। अब बात करते हूं बिहार के एक अन्य बाहुबली नेता आनंद मोहन की। आनंद मोहन नीतीश कुमार की शरण में हैं। बता दें कि आनंद मोहन ने नीतीश कुमार की समता पार्टी और जेडीयू को छोड़कर बिहार पीपुल्स पार्टी बनाई थी और एक बार फिर वो नीतीश कुमार के करीब पहुंच गए हैं। आनंद मोहन की पत्नी शिवहर से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। तो वहीं बेटा चेतन आनंद आरजेडी छोड़ जेडीयू खेमे में जा चुके हैं। यादव बनाम राजपूत की लड़ाई में पप्पू यादव और आनंद मोहन बाहुबली की तरह रहे हैं। 

गौरतलब है कि आनंद मोहन और पप्पू यादव दोनों लंबे समय तक जेल में रहे हैं। आनंद मोहन गोपालगंज जिले के डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में 16 साल तक जेल में कैद थे। वहीं पप्पू यादव पूर्णिया के सीपीएम विधायक अजित सरकार की हत्या में निचली अदालत से 2008 में उम्रकैद के बाद हाईकोर्ट से 2013 में बरी हुए थे। बता दें कि नवंबर 2023 में आनंद मोहन की बेटी की सगाई में पप्पू यादव भी पहुंचे थें। उस दौरान दोनों की नेताओं की तस्वीर भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थाी। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पप्पू यादव को अपनी बहनों से मिलाते हुए कहती दिखीं कि सालियां इधर भी हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी। लवली आनंद के साथ उनका बेटा अंशुमन आनंद भी जेडीयू में शामिल हुए थे। ललन सिंह ने कहा था कि पहले भी लवली आनंद सिंह हम लोगों के साथ थीं। बीच में भटक गयी थी, अब सही रास्ते पर आ गयी हैं। कयास लगाया जा रहा है कि लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें शिवहर से टिकट मिल सकता है। लवली के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं लेकिन जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद विश्वासमत के दौरान वह जेडीयू के पाले में चले गए थे। बता दें कि लवली आनंद राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति भी सांसद रह चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें